पलामू : निर्माणाधीन पार्क में असमाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़
Medininagar (Palamu) : शहर के नगर निगम क्षेत्र के पंपू के पास निर्माणाधीन पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गयी. इसे लेकर पार्क के ठेकेदार जेलहाता निवासी नरेन्द्र नाथ मिश्रा ने शहर थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि नरेन्द्र नाथ मिश्रा कन्सट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को नगर निगम द्वारा बेलवाटिकर में पम्पुकल के समीप पार्क का निर्माण एवं सौंद्रीयकरण का कार्य सौंपा गया है, जो इस कार्य को करवा रहे हैं.कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बन रहे कार्यस्थल में तोड़ फोड़ की गयी, जिसमें काफी क्षति हुई है.मामले को लेकर शहर थाना में आवेदन दिया गया है और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की गयी है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment