Palamu : जिले के मेदिनीनगर एमएमसीएच की व्यवस्था की पोल खोलता एक मामला सामने आया है. जहां भर्ती एक बुजुर्ग मरीज को चींटियों ने काटा. जिसे बुजुर्ग की स्थिति गंभीर हो गयी है. ऐसा कहा जाता है कि लोग अस्पताल अपनी बीमारियों को इलाज कराने आते है. लेकिन एमएमसीएच साफ- सफाई की लापरवाही के कारण यहां आये मरीज दूसरी बीमारी से भी ग्रसित हो रहे है.
इसे भी पढ़ें – जामताड़ा : दो मनचले युवकों को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधा, युवती को जबरन बाइक में बैठाने का लगाया आरोप
चींटियों ने मरीज को काट कर किया घायल
मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग फरका की बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. लेकिन अस्पताल में अच्छी तरह से सफाई नहीं होने के कारण चींटियों ने अपना ठिकाना बना रखा है. जिसका हरजाना इस बुजुर्ग मरीज को चुकाना पड़ा है. चींटियों ने मरीज को बुरी तरह से काटा. जिसे वह घायल हो गया. और स्थिति गंभीर हो गयी. उसकी बेटी अपने पिता को इस स्थिति में देखकर रोने लगी जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
फिलहाल मरीज का इलाज हो रहा है
पीड़ित की बेटी ने बताया कि बुजुर्ग को फरका की बीमारी थी जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. रात में चींटियों ने बुजुर्ग को काटा. बेसुध हालत में होने के कारण बुजुर्ग किसी को बता भी नहीं पाया. फिलहाल फरका के साथ साथ चींटियों के काटने का इलाज भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, तापमान में वृद्धि का अनुमान