Search

पलामू :  शांति समिति की बैठक में रामनवमी भाइचारे के साथ मनाने की अपील

Manish Kumar Naudiha Market (Palamu) : नौडीहा बाजार थाना  परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें रामनवमी का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी से अपील की गयी.  इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने की. वहीं बैठक का संचालन  थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने किया. बैठक में श्री मंडल ने कहा कि किसी भी  जाति ,समुदाय और धर्म  के लोगों को अपनी पूजा और उत्सव मनाने की स्वतंत्रता है. लेकिन पर्व त्यौहार की आड़ मे किसी प्रकार किसी को कष्ट पहुंचने  का अधिकार किसी को नहीं है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-accused-including-princes-brother-caught-in-mughalsarai-in-small-murder-case/">धनबाद

: नन्हे हत्याकांड में प्रिंस के भाई सहित तीन आरोपी मुगलसराय में पकड़ाये थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारा  के साथ मनाये और पुलिस हर मोड़ पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है.     इस मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रीमती फुलवा देवी,मुखिया के संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता,मुखिया नरेश यादव, श्याम सुंदर चौधरी, राजद के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मालती देवी,एएसआई  महादेव उरांव, मुख्तार अंसारी,सुदामा प्रसाद शिक्षक,धन्नजय प्रसाद,शोभा कुमारी के अलाव  ,दीपक पासवान,मोहाऊदीन अंसारी मुखिया प्रत्याशी मुन्ना कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp