Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समिति की हुई बैठक में 102 लाभुकों के ऋण की स्वीकृति दी गई. जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक बैठक डीसी के कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समादाय के 102 लाभुकों का ऋण स्वीकृत करने पर समिति ने सहमति दी.
लाभुकों में 6 अनुसूचित जनजाति के, 27 अनुसूचित जाति के, 18 पिछड़ा वर्ग के और 51 लाभुक अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment