Search

पलामूः माइंस में आगजनी मामले का उद्भेदन, गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Medininagar : पलामू पुलिस ने माइंस व हाइवा में आगजनी मामले का सोमवार को उद्भेदन कर दिया है. 28 मई को छत्तरपुर की जौरा माइंस में 2 हाइवा व फरवरी में नौडीहा की माइंस में एक हाइवा में आग लगाने व फायरिंग करने की घटना हुई थी, एसपी रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में छत्तरपुर, नावा बाजार और नौडीहा बाजार थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एसपी रिष्मा रमेशन ने दी है. 

एसपी ने बताया कि यह गिरोह लेवी के लिए आगजनी और फायरिंग कर दहशत फैलाता था. पूरे गिरोह में 9 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास ते एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 3 बाइक और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास उरांव, याद अली, पंचम कुमार, सकेंद्र उरांव और जमशेद आलम शामिल है. एसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वैसे माइंस संचालक और कारोबारी जो अपराधियों को लेवी दे रहे हैं और पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp