Search

पलामूः एनपीयू में बनेगा ऑडिटोरियम, हर साल होगा दीक्षांत समारोह- वीसी

प्रेसवार्ता में जानकारी देते कुलपति व अन्य.

Medininagar : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू), मेदिनीनगर का दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद कुलपति ने गुरुवार को मीडिया से बात की. कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के समन्वय से ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में एक आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा, जहां दीक्षांत समारोह सहित अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय में अब हर वर्ष नियमित रूप से दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. ताकि विद्यार्थियों को समय पर डिग्री प्रदान की जा सके.


 कुलपति ने बताया कि विवि में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी साइंस, थिएटर आर्ट, और जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की तिथि बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि छात्र समारोह से प्रसन्न होकर लौटे हैं, जो हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. बड़े आयोजनों में छोटी-मोटी त्रुटियां रह जाती हैं, जिन्हें अगली बार सुधारने का प्रयास किया जाएगा. इस बार 1046 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया था.जिनमें से लगभग 640 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर डिग्री प्राप्त की.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp