Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) : संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह सदस्य माटी कला बोर्ड झारखंड सरकार अविनाश देव ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं. उनका पूरा कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं.जो इनकी व्यापकता को दर्शाता है. अपनी सुरीली अंदाज के लिए जाने जाने वाली लता जी बेहद विनम्र स्वभाव की थी. इसे भी पढ़ें-लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkar-was-upset-with-the-news-of-dhonis-retirement-tweeted-this-request/">लता
मंगेशकर Dhoni के संन्यास लेने की खबर से परेशान थीं, ट्वीट कर किया था यह निवेदन श्री देव ने कहा कि कल सरस्वती पूजा थी और आज हमलोगों को छोड़ कर सरस्वती की साक्षात प्रतिमूर्ति लता दीदी चली गयीं. लेकिन जबतक सृष्टि रहेगी उनकी जादुई आवाज़ दुनिया में गूंजती रहेगी. हम सभी भारतीयों के दिल में वे सदैव बनीं रहेंगी. [wpse_comments_template]
पलामू : अविनाश देव ने कहा - लता मंगेशकर का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति

Leave a Comment