Search

पलामूः छमुहान चौक पर जागरूकता अभियान, हेल्मेट वालों को गुलाब व नियम तोड़ने वालों को पहनाई माला

Medininagar : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पलामू जिला परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को मेदिनीनगर के छमुहान चौक पर जागरूकता अभियान चलाया. इसमें वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट का भी सहयोग रहा. इस दौरान हेल्मेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बिना हेल्मेट व बिना सीट बेल्ट वालों को फूलमाला पहनाई गई. प्रतीकात्मक रूप से उन्हें यह संदेश दिया गया कि यदि नियमों का पालन नहीं किया, तो यही माला एक दिन उनकी फोटो पर चढ़ जाएगी.

 

इस अभियान का बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन किया और आगे से यातायात नियमों का पालन करने, हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की शपथ ली. हालांकि कुछ लोगों ने अपने हेल्मेट न पहनने की आदत को गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि साल भर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाना चाहिए.

 

वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि संस्था लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. जब तक आम लोग स्वयं जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक ऐसे अभियानों को पूर्ण सफलता नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि आपकी जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी ही है. इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग के अली, ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे,  टीम वरदान से शर्मिला वर्मा, रानू सिन्हा, अंकिता वर्मा व रिया सिंह उपस्थित रहे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp