Search

पलामू : प्रवासी मजदूरों के लिये जागरुकता अभियान रथ रवाना, दी गयी जानकारी

Hussainabad (Hydernagar) : सहभागी शिक्षण केन्द्र एवं एलआईसी एचएफएल के सहयोग से चलाई जा रही हृदय परियोजना के तहत प्रवासी श्रमिक सहयोग केन्द्र के बैनर तले प्रवासी जागरूकता अभियान रथ निकाला गया. रथ का भ्रमण  पलामू जिला के सभी अनुमंडल व प्रखंड में यह जागरूकता रथ मजदूरों को कई तरह की जानकारी मुहैया कराएगी. कार्यक्रम को देख रहे कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज डालटनगंज के चार श्रमिक अड्डे के अलावा अनुमंडल व प्रखंड क्षेत्र में बस एवं रेलवे स्टेशन, श्रमिक सेटेलमेंट एरिया एवं चैनपुर ब्लॉक में प्रवासी श्रमिक जागरूकता अभियान रथ निकाला गया. इसे भी पढ़ें-167">https://lagatar.in/two-people-arrested-with-167-kg-of-ganja/">167

किलोग्राम गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

योजनाओं में पंजीकृत  के लिये प्रेरित करना

उन्होंने कहा कि प्रवासी जागरूकता अभियान रथ का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों तक पहुंच बनाते हुए मेदिनीनगर में सभी श्रमिकों को झारखंड श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए प्रवासी श्रमिकों को योजनाओं में पंजीकृत करवाने के लिये प्रेरित करना एवं प्रवास के दौरान ध्यान रखने योग्य  बातों  एवं दस्तावेज को तैयार करने के लिये जागरूक करना है. प्रवासी श्रमिक जागरूकता अभियान रथ को सफल बनाने में सहभागी शिक्षण केन्द्र की टीम कृष्णा गुप्ता, यशवन्त भारती, सरोज राय एवं श्रमिक साथियों की अहम भूमिका रही. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp