Ranjit Kumar
Medininagar (Palamu) : जिले में लोगों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘पोषण अभियान’ को सफल बनाने के लिए जेएसएलपीएस द्वारा पोषण पखवाड़ा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल तक किया जा रहा है. इस पखवाड़े में जिले के विभिन्न सखी मंडल,ग्राम संगठनों एवं संकुल संगठनों की ग्रामीण महिलाएं भाग ले रही है. जिसके अंतर्गत पोषण संबंधित मुद्दों पर चर्चा एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी कॉलेज इकाई का गठन, मोहित पाठक बने अध्यक्ष
इसी क्रम में सोमवार को पाटन,मनातू तथा अन्य प्रखंडों में ग्रामीण महिलाओं ने रैली निकाल कर सभी लोगों को पोषण के महत्व के बारे में बताया. इसका प्रमुख उद्देश्य भोजन,स्वच्छता,एनिमा के बचाव और उपचार,कुपोषण एवं गर्भावस्था से जुड़े बातों पर जागरूकता लाना है. इस अभियान को लीड कर रहे आशीष बताते हैं कि इस अभियान का शीर्षक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा रखा गया है. इससे महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. खास तौर पर गर्भवती महिलाओं,किशोरियों और छोटे बच्चों के लिए यह अभियान बहुत लाभदायक होगा.