Search

पलामू : रामनवमी की तैयारी को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने की बैठक

Palamu : रामनवमी में बस 17 दिन रह गये हैं. इसको लेकर अभी से पलामू में तैयारियां शुरू कर दी है. रामनवमी की तैयारी को लेकर श्रीराम जानकी मंदिर के प्रागंण में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में रामनवमी पूजा के लिए समिति का गठन किया गया. समिति में संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष, रामप्रवेश मेहता उपाध्यक्ष, पवन जयसवाल सचिव, प्रशांत कुमार मेहता उपसचिव, अशोक सोनी कोषाध्यक्ष और सौरभ गुप्ता को उप कोषाध्यक्ष के लिए चुने गये हैं.

समिति के सदस्यों को सौंपी गयी कई जिम्मेदारियां

जय नारायण जयसवाल को समिति का संयोजक, नंदलाल प्रसाद को उप संयोजक, भारद्वाज दास प्रधान, सूचना मंत्री अर्चिता और युवराज कसेरा को को समिति का सचिव चुना गया है. बता दें कि कोरोना के कारण दो वर्ष तक रामनवमी की पूजा धूमधाम से नहीं हुई थी. समिति ने इस वर्ष समिति के कई सदस्यों को पांरपरिक रुप में चैता गायन कार्यक्रम कराने, नगर की साज-सज्जा , भगवा ध्वज से पाटने और विभिन्न कार्यों की जिम्मेवारी दी है. [wpdiscuz-feedback id="d5fkz26016" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp