Search

पलामू : जन वितरण दुकानदारों के साथ बीडीओ ने की बैठक, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का निर्देश

Rajesh Kumar Sinha Nilamber Pitambarpur (Palamu) : 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड प्रशासन काफी सक्रिय है. वैक्सीनेशन को लेकर प्रत्येक गांव का सर्वे कराया गया है. जिसमें कम वैक्सीन लिए लोग वाले गांव को सबसे पहले चिह्नित कर उसे शत प्रतिशत वैक्सीनेट कराने की दिशा में पहल की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड के 13 गांव के डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि इन गांव में कोविड रोधी टीकाकरण कराने वालों की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम है. मौके पर बीडीओ के द्वारा बैठक में उपस्थित 18 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अब तक वैक्सीन नहीं लिए लोगों की सूची उपलब्ध कराई गयी है. इसे भी पढ़ें-इटली">https://lagatar.in/150-passengers-turned-positive-for-the-second-consecutive-day-a-flight-from-italy/">इटली

से आयी फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन 150 यात्री निकले पॉजिटिव

शनिवार, रविवार को वेक्सीनेशन कैंप लगेगा

बीडीओ ने बताया कि इन गांव में शनिवार तथा रविवार को इन गांव में विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगेगा. जिसमें संबंधित डीलर को 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. निर्देश दिया गया है कि संबंधित डीलर अपने अपने जन वितरण लाभुकों से संपर्क कर उन्हें कैंप तक ले जाएंगे. बैठक में सीडीपीओ लक्ष्मी भारती, एमओ आलोक पांडेय, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना दुबे, अर्पणा मिश्रा समेत कठौंधा, चनैगिर, हरसंरा, कुंदरी, ओरिया, गुरियादामार, ढे़ला भलमंडा आदि गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp