Search

पलामू : बीडीओ ने कहा - पंडवा के सरकारी स्कूलों के बच्चों का  विद्यालय में ही बनेगा जाति प्रमाण पत्र

Rajiv Kumar Pandava (Palamu) : वर्ग 1 से 12 तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अब विद्यालय में ही बनेगा. उक्त बातें पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कही. वे मंगलवार को प्रखंड सभागार में  प्रखंड के सरकारी स्कूल के एचएम के साथ बैठक कर रहे थे. कहा गया कि आप सभी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराएं. सूची के अनुसार आप सबको प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ टैग कर बच्चों का जाति  प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया जाएगा. कहा गया कि इससे बच्चों को आसानी से जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध हो पाएगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/holi-and-shabe-will-not-go-out-on-procession-in-bokaro-instructions-for-deployment-of-police-at-sensitive-places/">बोकारो

में होली व शबे बारात पर नहीं नि‍कलेगा, संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनाती का निर्देश इस मौके पर शिक्षक सतनारायण पांडेय, नंदकुमार मेहता, अजय प्रकाश, संजय कुमार बैठा, अभय कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार तिवारी, धनंजय मेहता, अभय कुमार द्विवेदी, कन्हाई महतो, सत्येंद्र बैठा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp