Search

पलामू : बीडीओ ने कहा - योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता

Hariharganj (Palamu) :  प्रखंड के सुदूरवर्ती सरसोत पंचायत अंतर्गत पथरा ओपी परिसर में शनिवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर लगाया गया. बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है. इस उदेश्य से पूरे राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, पीएम आवास व अन्य समस्याओं को लेकर लगभग सैकड़ों आवेदन जमा किया गया. इनमें से कई आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. शिविर में ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड व पीएम आवास का स्वीकृति प्रमाण- पत्र व कंबल का वितरण किया गया. इसके अलावा ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण किया गया. वहीं प्रखंड प्रमुख संतोशिया देवे, सीओ वासुदेव राय, बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, मुखिया शारो देवी, पूर्व मुखिया सुरेश चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार मेहता, समाजसेवी सह राजद नेता, कमलेश यादव आदि  ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की. मौके पर  एमओ ज्योति रंजन, बीएओ सरजुन राम, महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा देवी,रौशन सिंह, गुड्डू सिंह, शिव बैठा, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश शर्मा, सुजीत मेहता,श्यामलाल मेहता, बीआरपी अनुज मिश्रा, टुनटुन सिंह, डब्लू सिंह, ददन सिंह, एटीएम प्रवीण जहां सहित काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण शामिल थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp