Medininagar : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के खनवा में सोमवार को दिन के करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे में बीएड की छात्रा आशा कुमारी की मौत हो गई. हादसे में उनके पति संदीप कुमार (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सात माह की मासूम बच्ची को हल्की चोटें आई हैं. आशा कुमारी भट्ठी मोहल्ला की रहने वाली थी. वह जीएलए कॉलेज में बीएड (सत्र 2023-25) की छात्रा थी.
मिली जानकारी के अनुसार, आशा कुमारी सिक्की कला विद्यालय में शिक्षण अभ्यास पूरा कर अपने पति और बच्ची के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खनवा गांव के पास स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तीनों को तुरंत एंबुलेंस से एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा, जहां डॉक्टरों ने आशा कुमारी को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक एफसीआई में चलता है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिल मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment