Medininagar : पलामू जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं के खातों में अक्टूबर 2025 की राशि भेजी जानी शुरू हो गई है. कई लाभार्थियों ने पुष्टि की है कि राशि उनके बैंक खातों में जमा हो चुकी है. इसके तहत 3.50 लाख लाभार्थियों को खाते में राशि भेजी जा रही है. इसके तहत प्रत्येक महीने 87.50 करोड़ का आवंटन किया जाता है.
अब तक की किस्तों की स्थिति
जुलाई में पलामू जिले की लगभग 3.49 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 2500 की राशि ट्रांसफर की गई थी. वहीं दुर्गा पूजा में 350995 लाभार्थियों को अगस्त और सितंबर दोनों महीनों की राशि एक साथ दी गई थी. अब बकाया भुगतान के रूप में लाभार्थियों के खातों में अक्टूबर माह की राशि ट्रांसफर की जा रही है.
सत्यापन के बाद शुरू हुआ निर्बाध भुगतान
फरवरी और मार्च 2025 के दौरान योजना में कुछ गड़बड़ियां सामने आई थीं. जिनमें फर्जी आवेदन और डुप्लीकेट बैंक खातों के मामले पाए गए थे. इसके बाद सरकार ने जिलेवार सत्यापन कराया और अब केवल पात्र लाभार्थियों को ही राशि भेजी जा रही है.
क्या है मंईयां सम्मान योजना?
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को प्रति माह 2500 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और घरेलू जरूरतों में सहयोग देना है.

Leave a Comment