Medininagar: मेदिनीनगर के सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लग रही है. प्रतिदिन 300 से 400 महिला कार्यालय का चकर लगा रही हैं. कभी-कभी तो पलामू डीसी कार्यालय के गेट के बाहर महिलाओं की लंबी कतार भी लग रही है. सतबरवा की रूबी देवी ने कहा कि ब्लॉक में ऑनलाइन किए थे, लेकिन अभी तक एक भी पैसा नहीं आया है. महिलाओं ने बताया कि शुरू में महिला सम्मान योजना का पैसा मिला, लेकिन दूसरे माह से खाता में पैसा नहीं आया. कई महिलाओं ने तो ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन हार्ड कॉपी जमा नहीं हुई थी. वे हार्ड कॉपी जमा कर अपडेट कराने पहुंची थीं. वहीं कई महिलाएं आवेदन में त्रुटि ठीक कराने पहुंची थीं. बता दें कि 88,931 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है. दिसंबर महीने में पलामू में 3,72,937 महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी. जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की योजना की राशि 2,84,006 लाभुकों के खाते में भेजी गई है. कुल 2,58,642 महिलाओं को आधार से लिंक बैंक खातों में राशि भेजी गई है. लाभुकों के खाते में मंगलवार से राशि को भेजी जा रही है. इस संबंध में पलामू सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि 2,84,006 महिलाओं के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई है. राशि का भुगतान पीएमएफएस पोर्टल के माध्यम से किया गया है. इसे भी पढ़ें – औरंगजेब">https://lagatar.in/aurangzeb-grave-dispute-curfew-in-nagpur-fadnavis-said-police-was-targeted-in-a-planned-manner/">औरंगजेब
कब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: मंईयां योजना की राशि नहीं मिलने से लाभुक परेशान

Leave a Comment