: स्पीकर विजय सिन्हा बोले- इस्तीफा नहीं दूंगा, विधानसभा में अपनी बात रखूंगा
alt="" width="600" height="400" />
पार्क के बंद होने से रोजगार पर असर
पार्क के बंद होने से इससे जुड़े करीब दो दर्जन से अधिक गाइड और इतने ही वाहन चालक बेरोजगार हो गये हैं. इनका रोजगार पर्यटकों के आने से ही चलता है. पार्क में नो एंट्री लग जाने के बाद पार्क से जुड़े अन्य व्यवसाय के लोग भी अपने अन्य रोजगार की तलाश में लग जाते हैं.रोजगार नहीं मिलने पर घर बैठे नो इंट्री की अवधि खत्म होने का इंतजार करते हैं.alt="" width="600" height="400" />
पर्यटकों के लिए खुला है दूसरे ऐतिहासिक जगह
वहीं बेतला नेशनल पार्क के एरिया में आने वाले ऐतिहासिक धरोहर पलामू किला सैलानियों के लिए खुला है. हालांकि कमलदह झील में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन पलामू किला को सैलानियों के लिए खुला रखा गया है. दूरदराज से आये देश-विदेश के पर्यटक पलामू किला को देख सकते हैं. इतना ही नहीं केचकी के कोयल-औरंगा का संगम स्थल, गारू का मिरचइया फाल, सुगा बांध, लोध फाल सहित पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए खुला है.alt="" width="740" height="408" /> इसे भी पढ़ें-SC">https://lagatar.in/sc-to-hc-order-dismissed-said-it-is-wrong-to-grant-bail-on-the-basis-of-victim-compensation/">SC
से HC का आदेश खारिज, कहा- विक्टिम कंपनसेशन के आधार पर जमानत देना गलत [wpse_comments_template]

Leave a Comment