Medininagar: पाटन पाटन प्रखंड के लोईगा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोईगा में पढ़ने वाले 53 छात्राओं के बीच कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल का वितरण किया गया. जिसका वितरण पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय गिरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर शिक्षक सुरेश चौधरी मौजूद थे. जहां पर बच्चों को साइकिल मिला. बच्चे काफी प्रसन्न थे. बताते चलें कि साइकिल मिल जाने के बाद दूर-दराज से पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय आने में अब परेशानी नहीं होगी. इसलिए बच्चे काफी प्रसन्नचित थे. इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-congress-claim-citing-cag-report-that-liquor-policy-scam-has-caused-loss-of-rs-2000-crore-attacks-aap/">भाजपा-कांग्रेस
का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला
पलामू: लोईगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइकिल वितरण

Leave a Comment