Search

पलामूः नशा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम व शराब तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार

Medininagar : मेदिनीनगर सदर थाने की पुलिस ने नशीले पदार्थों के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अफीम व शराब की तस्करी में लिप्त चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई है. गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की  बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने रजवाडीह चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सवार दो व्यक्तियों के बैग से 800 ग्राम अफीम बरामद की गई.

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक पांकी थाना क्षेत्र के पथरा कला का रहनेवाला सूचित भुइयां व दूसरा चतरा के लावालौंग का कुलेंद्र भुइयां है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अफीम की खेप तस्करी के लिए पंजाब ले जाई जा रही थी.

 

एक अन्य मामले में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस के अनुसार, पानी सप्लाई के इनवॉइस बिल की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. यह शराब रांची के लालपुर से खरीदी गई थी, जिसे बिहार के औरंगाबाद जिले में खपाने की योजना थी. इस मामले में पुलिस ने रांची के ओरमांझी निवासी सरोज प्रजापति व चान्हो निवासी सुरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. शराब के साथ पानी का इनवॉइस बिल भी बरामद किया गया है.

 

पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. छापेमारी में डीएसपी राजीव रंजन, राजेश यादव, इंस्पेक्टर सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लालजी, एसआई नीरज व एएसआई नबी अंसारी शामिल थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp