पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग का हाईटेक कंट्रोल रूम तैयार
विभिन्न चौक- चौराहों से होकर गुजरी रैली
रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर शहर के सभी मुख्य चौराहों, रेडमा चौक, साहित्य समाज चौक और बैरिया चौक से होते हुए जिला परिषद कार्यालय के पास समाप्त हुई.लोगों को जागरूक किया गया
इस दौरान सभी बाइक सवारों ने हेलमेट, मास्क तथा जूते पहने हुए थे. साथ ही सभी बाइकों पर सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए पैम्फलेट लगाए गए थे. लोगों को यातायात और कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/hc-prohibits-the-cancellation-of-registration-of-land-of-anamika-gautam-directs-government-to-file-counter/26476/">HCने अनामिका गौतम की भूमि का निबंधन रद्द किए जाने की प्रक्रिया पर लगाई रोक, सरकार को काउन्टर दाखिल करने का निर्देश
बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, दुर्घटना से बचने के उपाय, यातायात के नियमों का पालन करने तथा सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए जन सहभागिता और नियमों के पालन को आवश्यक बताया. उन्होंने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. ऐसे में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित की गई यह बाइक रैली काफी लाभप्रद होगी.सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे लोग
मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के अलावा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अजीत कुमार तिवारी, जिला परिवहन कार्यालय के बिजनेस एनालिस्ट रितेश कुमार एवं आईटी असिस्टेंट सुनील कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -दूसरे">https://lagatar.in/england-team-announced-for-second-test-four-players-including-anderson-out/26499/">दूसरेटेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, एंडरसन समेत चार खिलाड़ी बाहर
वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटना के कारण 163 लोगों की गई जान
परिवहन विभाग के बिजनेस एनालिस्ट रितेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में कुल 207 सड़क दुर्घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. जिसमें 163 लोगों की मौत हुई है. वहीं 180 लोग इस सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं. इसे भी पढ़ें -टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-dinesh-trivedi-resigned-from-rajya-sabha-speculating-to-join-bhartiya-janta-party/26495/">टीएमसीसांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में जाने के कयास

Leave a Comment