Search

पलामू : बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

Palamu : छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव में बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी. गोली दुकानदार के जबड़े और आंख के पास फंस गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hcs-double-bench-rejects-6th-jpsc-result-big-blow-to-326-successful-candidates/">BIG

BREAKING : 6th JPSC के रिजल्ट को HC की डबल बेंच ने किया खारिज, 326 सफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका

रिम्स किया गया रेफर 

जानकारी के अनुसार बगैया गांव के गया चंद्रवंशी के 35 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र चंद्रवंशी  अपनी गुमटीनुमा किराना दुकान में बैठा था. इसी दौरान बाइक से आये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली सत्येंद्र के चेहरे के बायीं तरफ जबड़े के पास लगी. आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. यहां कई तरह इलाज के बाद डाक्टरों ने रांची रिम्स ले जाने की सलाह दी है. इसे भी पढ़ें - छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-naxalites-set-fire-to-goods-train-engine-by-pouring-petrol/">छत्तीसगढ़

: नक्सलियों ने मालगाड़ी के इंजन में पेट्रोल डालकर लगायी आग [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp