Search

पलामू : बाइकसवार अपराधियों ने अधिवक्ता दिलीप तिवारी को मारी गोली

Palamu : मेदनीनगर रेडमा सुरेश सिंह चौक के पास इनकम टैक्स के अधिवक्ता दिलीप तिवारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-information-about-law-given-to-students-of-kasturba-school/26052/">बेरमो

: कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं को दी गई कानून की जानकारी

बाइकसवार दो लोगों ने चलायी गोली

घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि दिलीप तिवारी पर बाइकसवार दो अपराधियों ने गोली चलायी है. गोली अधिवक्ता के जांघ में लगी, जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें -ई-नाम">https://lagatar.in/hazaribagh-number-1-across-the-country-in-e-trading-of-fpos-on-e-nam-portal/26046/">ई-नाम

पोर्टल पर एफपीओ के ई-व्यापार में हजारीबाग देशभर में नम्बर 1

दो बाइकसवार अपराधियों ने पहले किया झगड़ा

बताया जा रहा है कि बड़कागांव निवासी दिलीप तिवारी इनकम टैक्स के अधिवक्ता है. जो सुरेश सिंह चौक के पास उनका निजी कार्यालय चलाते है. रोज की तरह अधिवक्ता अपने ऑफिस बंद कर अपने भतीजा के साथ कार में बैठे कर घर जाने वाले ही थे. कि दो बाइक सवार अपराधी उनके कार के पास पहुंचा और झगड़ा करने लगा. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-direct-collision-in-auto-and-bike-seriously-injured-bike/26043/">धनबाद

: ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर, बाइकसवार गंभीर रूप से घायल

गोली मारकर अपराधी हुए फरार

झगड़े को बढ़ता देख दिलीप तिवारी के भतीजे ने कार में रखे डंडे को निकाला. डंडा लेकर जैसे ही भतीजा कार से उतरा अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली दिलीप तिवारी के पैर में लगी और वो घायल हो गये. जिसके बाद अपराधी अपनी बाइक के साथ वहां से फरार हो गये. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-concor-and-adani-group-second-episode-why-the-selling-company-is-buying-railway-land/25761/">मोदी

सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है

घायल अधिवक्ता को मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गोली दिलीप तिवारी को जांघ में लगने के कारण उनकी स्थिति थोड़ी ठीक है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एसडीपीओ विजय शंकर एवं शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अगल-बगल के लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-tractor-overturns-uncontrolled-4-people-including-three-minors-seriously-injured/26033/">कोडरमा:

ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटा, तीन नाबालिग समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp