Search

पलामू : बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या, कार से शव बरामद, परिजनों ने एनएच 98 जाम किया, धरने पर बैठे

Palamu : हरिहरगंज थाना रोड क्षेत्र निवासी भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. सुमित का शव उनके कार से ही बरामद हुआ है. कार अहले सुबह एनएच 98 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप पहाड़ी मंदिर जानेवाली रास्ते के मोड़ से बरामद हुआ है. सुमित के गले के दाहिनी ओर नुकीले औजार से गोदने का निशान है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाना के समीप एनएच 98 सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गये https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/Palamu-11.png"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/schools-in-delhi-closed-for-a-week-may-soon-lockdown/">दिल्ली

में स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद, जल्द लग सकता है लॉकडाउन

किसी का फोन आने के बाद होटल से कार लेकर निकला 

सुमित के पिता विजय सिन्हा ने बताया कि उनका बेटा शनिवार रात करीब 10:30 बजे घर से खाना खाने के बाद 100 मीटर की दूरी पर स्थित अपने होटल अमृत में सोने के लिए गया था. किसी का फोन आने के बाद वो होटल से कार लेकर निकला था. जिसके बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने सुमित का शव कार में देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें -मणिपुर">https://lagatar.in/mnpf-took-responsibility-for-manipur-terror-attack-issued-a-note/">मणिपुर

आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी, नोट जारी कर दी नसीहत

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और मामले की जांच में जुट गये. पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं मौके पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-14-november-26-naxalites-killed-in-maharashtra-62-sports-awards-rain-possible-for-three-days-terrorist-attack-in-manipur-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 नवंबर।।महाराष्ट्र में 26 नक्सली ढेर।।62 को खेल पुरस्कार।। तीन दिन बारिश संभव।।मणिपुर में आतंकी हमला।।समेत कई खबरें और वीडियो

व्यवसायियों ने हरिहरगंज बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष बलू बलराम, सांसद प्रतिनिधि अरूण मिश्रा, दिनेश गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, पपु शौंडिक समेत व्यवसायियों ने घटना के आक्रोश में हरिहरगंज बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं 12 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. इसे भी पढ़ें -बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawatis-mother-dies-cm-yogi-and-akhilesh-yadav-expressed-grief/">बसपा

सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp