Search

पलामू :  एसपी के निर्देश पर किशोर कैदियों को उपलब्ध कराई गयी पुस्तकें

Medininagar (Palamu) :  पलामू उपायुक्त शाशि रंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मंगलवार को मेदिनीनगर केंद्रीय मंडलकारा में औचक निरीक्षण एवं छापामारी की गयी थी. इस अभियान में  जिले के एसडीएम, एएसपी, एसडीपीओ समेत कई थाना प्रभारी एवं कई प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जेल निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक को कैदियों ने कई समस्याएं बतायी. इसे भी पढ़ें-नागपुरी">https://lagatar.in/poster-launch-of-nagpuri-feature-film-dahleez/">नागपुरी

फीचर फिल्म दहलीज का पोस्टर लांच

पुस्तकों की मांग की गयी

जिसके कानूनी समाधान के प्रयास के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन दिए गए. 18 से 21 वर्ष के कैदियों के द्वारा समय बिताने के तरीके पूछे जाने पर किसी ने पढ़ाई की बातें नहीं बतायी.  पुलिस अधीक्षक द्वारा पढ़ाई की बातें करने पर कैदियों के द्वारा पुस्तकों की मांग की गयी. 1 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मेदनीनगर स्थित केंद्रीय मंडलकारा में उपस्थित किशोर कैदियों को पठन-पाठन की पुस्तकें जिसमें एक कैदी को विज्ञान-गणित, तो दूसरे को सामाजिक विज्ञान, हिंदी,इंग्लिश विषयों की पुस्तकों के साथ-साथ कई कहानियों संबंधित पुस्तकें भी सभी कैदियों को उपलब्ध कराई गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp