में 4 नाबालिग दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा देखें वीडियो-
करप्शन के खिलाफ ACB की कार्रवाई
एसीबी पलामू की टीम लगातार करप्शन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसीबी की टीम ने नवा बाजार प्रखंड के बीपीओ आनन्द को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वादी प्रसाद यादव पिता रघुनाथ यादव के अनुसार नवा बाजार प्रखंड के सोहदाग कला में कूप निर्माण के लिए बीपीओ आनंद द्वारा लगातार घूस की मांग की जा रही थी. लेकिन वादी प्रसाद यादव घूस नहीं देना चाह रहे थे. जिसकी शिकायत वादी प्रसाद यादव ने एसीबी से की थी. इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर बीपीओ को 12 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-examination-will-be-conducted-from-march-20-to-april-17-prohibitory-orders-will-remain-applicable/38331/">बोकारो:20 मार्च से 17 अप्रैल तक संचालित होगी परीक्षा, निषेधाज्ञा रहेगी लागू
Leave a Comment