ने 52 हजार के रिकॉर्ड को किया ब्रेक, निफ्टी भी 15400 के करीब
पुलिस ने कार्रवाई के बदले लगायी डांट
गांव से निकाले जाने के बाद पीड़ित महिला अपने ससुर और बाल बच्चे के साथ न्याय की गुहार लगाने तरहसी थाना पहुंची तो जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी महिला के आवेदन पर कार्रवाई करने के बदले उन्हें डांट फटकार कर थाने से भगा दिया. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-a-fire-broke-out-in-a-shoe-shop-millions-of-items-burnt/27685/">चाईबासा: जूता दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
महिला ने विधायक से लगायी गुहार
पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बाद थक हार कर महिला पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता के आवास सगालीम पहुंची. पीड़ित महिला ने विधायक से पूरे मामले की शिकायत किया. इसे भी पढ़ें -CBI">https://lagatar.in/cbi-begins-investigation-of-jharkhand-connection-of-coal-mafia-lala-inspection-of-many-coal-mines-located-in-dhanbad/27682/">CBIने कोयला माफिया लाला के झारखंड कनेक्शन की शुरू की जांच, धनबाद स्थित कई कोयला खदानों का किया निरीक्षण
विधायक ने पुलिस को दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया
विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तरहसी थाना पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इधर विधायक के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है. थाने में दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि गांव के दबंग बंधु यादव , प्रभु यादव , नंदू यादव , धीरेंद्र कुमार , सत्येंद्र कुमार आदि लोगों ने मिलकर उनके घर में घुस लाठी-डंडे के साथ हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-wife-of-deceased-pleaded-for-justice-in-shehzada-murder-case-said-we-received-threats-to-abduct-in-august/27678/">धनबाद: शहजादा हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने लगायी न्याय की गुहार, कहा- अगस्त में अगवा करने की मिली थी धमकी
दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट
आरोपियों के डर से महिला भाग गई. लेकिन घर में महिला की बच्ची छूट गई थी. जब महिला बच्ची को लाने दोबारा घर गई तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की. किसी तरह महिला भागकर जान बचाई. आरोपियों ने घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. पीड़ित महिला ने विधायक को बताया सभी आरोपी दबंग है. वे लोग उनके जमीन को हड़पना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-parts-of-north-bihar-including-patna/27669/">पटनासहित उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में लगे भूकंप के झटके

Leave a Comment