Search

पलामू : आठ पंचायतों में किया गया शिविर का आयोजन,लोगों को मिल रहा लाभ

Medininagar (Palamu) : आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के आठ प्रखंडों के आठ पंचायतों में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ लाभुकों को योजना का लाभ भी दिया गया.उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजन को लेकर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जिनकी देखरेख में शिविर का आयोजन किया जाना है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के आठ पंचायतों में शिविर का आयोजन कर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किए गए. मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने आयोजित शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. इसे भी पढ़ें-बैनर-पोस्टर">https://lagatar.in/banner-poster-government-failed-to-buy-corona-testing-machine-deepak-prakash/">बैनर-पोस्टर

की सरकार कोरोना जांच मशीन खरीदने में विफल : दीपक प्रकाश

योजना से जुड़े आवेदन प्राप्त किए गए

शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नयी योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए. इसे भी पढ़ें-ईसीएल">https://lagatar.in/action-taken-after-coal-thieves-attack-in-ecl-bermuri-ocp/">ईसीएल

बरमुरी ओसीपी में कोयला चोरों के हमले के बाद हुई कार्रवाई

शिविर का आयोजन किया गया

जिले में शुक्रवार को मोहम्मदगंज के मोहम्मदगंज पंचायत, हैदरनगर के कुकही पंचायत, नौडिहा बाजार के डगरा पंचायत, छत्तरपुर के मुनकेरी पंचायत, चैनपुर के कंकारी पंचायत, पाटन के नावाखास पंचायत, पांकी के केल्हवा पंचायत तथा हुसैनाबाद के जमुआ पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें-नक्सलियों">https://lagatar.in/naxalites-warn-surrender-all-police-informers-in-front-of-the-organization-otherwise-death-penalty-will-be-given/">नक्सलियों

ने दी चेतावनी- सभी पुलिस मुखबिर संगठन के समक्ष करें सरेंडर अन्यथा मौत की सजा दी जाएगी

25 को 8 प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम

जिले में शनिवार को पिपरा के बभांडी पंचायत, नावाबाजार के इटको पंचायत, तहसील के उदयपुरा-2 पंचायत, नीलाम्बर-पिताम्बरपुर के जामुनडीह पंचायत, पांकी के नवडीहा पंचायत, चैनपुर के बसरियाकला पंचायत, पाटन के सूठा पंचायत तथा हुसैनाबाद के डंडीला पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp