Search

पलामू : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

Palamu :  जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बसडीहा में देर रात जाइलो कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  (एमएमसीएच) भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांकी से मेदिनीनगर की तरफ जाइलो गाड़ी जा रही थी . वहीं मेदिनीनगर से पांकी की तरफ एक बाइक आ रही थी. इसी दौरान  बसडीहा में दोनों गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. तीनों मृतकों की पहचान पांकी प्रखंड के रतनपुर गांव निवासी के रूप में हुई है और सभी जाइलो पर सवार थे. जबकि दोनों जख्मी की पहचान बिदरा गांव निवासी के रूप में की गयी है. वे बाइक पर सवार थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp