रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया
चैनपुर जेई संतोष मंडल ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावा, डाटम एवं कुंडपानी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर नावा से 15, डाटम से एक एवं कुंडपानी से एक लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. सभी पर तीन हजार रुपये का अतिरिक्त फाइन लगाते हुए रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान चलता रहेगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मीटर बैठाकर ही बिजली का उपयोग करें. अन्यथा बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान में विद्युत विभाग के कर्मी कृष्णा पासवान, प्रिंस कुमार, इश्तियाक अहमद, मंजूर खान, फिरदोस अली, छोटे लाल मिस्त्री, रविंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – भारतीय">https://lagatar.in/indian-hockey-team-beat-pakistan-4-3/">भारतीयहॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया [wpse_comments_template]
Leave a Comment