Nilamber Pitambarpur (Palamu) : नीलांबर पीतांबरपुर में 4 जुलाई (मंगलवार) की दोपहर में तेज बारिश हुई थी. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई. नीलांबर पीतांबरपुर सुदूरवर्ती क्षेत्र डबरा निवासी अयोध्या यादव के घर के पास खड़ी मवेशी वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वज्रपात की आवाज इतनी तेज थी की घर के परिजनों में हड़कंप मच गया. मवेशी के मरने से अयोध्या यादव को आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मवेशी उनके जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन था. भुक्तभोगी परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-olchiki-hul-baisi-warns-of-fierce-agitation-for-santali-all-over-india/">जमशेदपुर
: ओलचिकी हूल बैसी ने संताली के लिए पूरे भारत में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी [wpse_comments_template]
पलामू : नीलांबर पीतांबरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी की मौत

Leave a Comment