ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक Medininagar : मेदिनीनगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय समृति नगर भवन में शनिवार को ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीसी शशि रंजन व एसपी रिष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से की. दोनों अधिकारियों ने लोगों से त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. डीसी ने लोगों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और भाईचारा के साथ त्चयोहार मनाएं. सभड़काऊ व अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील की. उन्होंने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मुकम्मल उपाय करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि त्योहार में सभी लोग खुशियों का माहौल बनाएं रखें. संयमित और अनुशासित तरीके से त्योहार मनाएं.प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. ड्रोन, सीसीटीवी, अन्य डिजिटल माध्यमों के साथ-साथ सादे लिबास में भी पुलिस-प्रशासन निगरानी कर रहा है. उपद्रव व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों का जुलूस के मार्ग में सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि पूरे जिले में विधि व्यवस्था सुदृढ़ की गई है. प्रशासनिक टीम अलर्ट मोड में है विशेष निगरानी की जा रही है. ताकि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्योहार संपन्न कराए जा सकें. बैठक में डीडीसी शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीओ, सभी एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, सभी थानेदार व विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : मालदा">https://lagatar.in/34-accused-arrested-in-malda-violence-case-calcutta-high-court-summons-action-report-from-administration/">मालदा
हिंसा मामले में 34 आरोपी गिरफ्तार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रशासन से एक्शन रिपोर्ट तलब की
पलामू : त्योहार सौहार्द के साथ मनाएं, अफवाहों से बचें- डीसी

Leave a Comment