Search

पलामू : ए‌ ग्रेड से उत्तीर्ण होने पर दिव्यांग छात्रा को घर जाकर सौंपा प्रमाण पत्र

Hussainabad (Palamu)दिव्यांग बच्चों के प्रति समर्पित रिसोर्स शिक्षक बीआरसी हुसैनाबाद के बिनोद कुमार ने दिव्यांग छात्रा जीनत बानो को आठवीं कक्षा में ए‌ ग्रेड से उतीर्ण होने पर उसके घर जाकर मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र सौंपा. जीनत गृह आधारित शिक्षा अन्तर्गत रा‌उ‌म विद्यालय की छात्रा है. इस दौरान बिनोद कुमार जीनत बानो के अभिभावक से भी मिले और जीनत की उच्च शिक्षा के लिए उन्हें प्रेरित किया. रिसोर्स शिक्षक बिनोद कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद के सभी दिव्यांग बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा प्राप्त हो और सभी को हर तरह की सुविधा मिले ऐसा वह चाहते हैं. साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को छात्रवृति भी मिले.उन्होंने कहा कि इस दिशा में वे कोशिश करेंगे. इस अवसर पर गम्हरिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार और शिक्षक बिनोद कुमार के प्रयास की स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने काफी सराहना की और आभार जताया.
इसे भी पढ़ें- 1">https://lagatar.in/working-timings-in-civil-court-will-change-from-july-1-morning-court-will-end/">1

जुलाई से बदल जाएगा सिविल कोर्ट में कामकाज का समय, मॉर्निग कोर्ट होगा खत्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp