PALAMU : पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रगति बाल विकास योजना में नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार हुए पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सगालीम गांव निवासी आलोक कुमार सिंह ने लिखित शिकायत पलामू उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से किया है.
इसे भी पढ़ें –कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सदर अस्पताल में “ड्राइ रन”, 28 लोगों को दिया गया वैक्सीन
नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार रूपये की ठगी
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन में आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के भवरदह गांव निवासी दीपक कुमार, पिता जसेंदर राम ने प्रगति बाल विकास योजना में नौकरी का झांसा देकर उनसे 60 हजार की ठगी की है.
कार्यालय बंद कर फरार हुई ठग
आवेदन में उन्होंने यह भी लिखा है कि ठगी करने वाला आरोपी युवक दीपक कुमार जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया है. लेकिन काम पर नहीं लगाया. दीपक कुमार से संपर्क करने पर वह टालमटोल कर रहा हैं. आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि ठगी करने वाला आरोपी युवक दीपक कुमार ने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर नया ओवरब्रिज के समीप प्रगति बाल विकास योजना का कार्यालय भी खोला था. लेकिन कार्यालय बंद कर वह फरार हो गया है.
इसे भी पढ़ें –भैरव सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़
नाम बदल कर ठग प्रखंडों में करता है ठगी
दीपक द्वारा पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 12 लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की गई है. इधर ठगी के शिकार हुए कई लोगों ने बताया कि दीपक कुमार जिले के विभिन्न प्रखंडों में अपना नाम बदलकर प्रगति बाल विकास योजना में नौकरी का झांसा देकर लोगों से पैसे की ठगी कर रहा है.
ठग गिरोह पर है प्रशासन की नजर
यदि इस पर रोक नहीं लगाया गया तो जिले के हजारों लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं. हालांकि आवेदन मिलने के बाद पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा संबंधित अधिकारियों को सौंपा है. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि ऐसे ठग गिरोह के व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाये. उपायुक्त ने बताया कि ठग गिरोह की धंधे करने वाले गिरोह पर प्रशासन की नजर है. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. इधर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द ठगी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –8 फरवरी तक एक्सेप्ट नहीं की Whatsapp की नयी पॉलिसी, तो करना पड़ेगा अकाउंट डिलीट
पलामू में नहीं रुक रहा है ठगी की धंधा, सक्रिय हैं गिरोह
पलामू जिले में नौकरी के नाम ठगी करने की धंधा जारी है. आये दिन जिले के लोग ठग गिरोह के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. इन दिनों पलामू जिले में ठग गिरोह सक्रिय दिख रहा हैं. विभिन्न प्रखंडों में ठग गिरोह के सदस्य भोले भाले लोगों को तरह-तरह के झांसे देकर ठगी करने में लगे हैं. आये दिन पलामू में ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आते रहा है. लेकिन स्थानीय प्रशासन शिकायत के बाद भी ठग गिरोह पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है. यही कारण है कि आये दिन ठग गिरोह विभिन्न क्षेत्रों में कभी नौकरी के नाम पर तो कभी गैस सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –लालू के कथित जेल मैन्युअल उल्लंघन पर हाइकोर्ट ने जेल प्रबंधन से मांगी एसओपी