Search

पलामू : मुख्यमंत्री ने दिया माटीकला बोर्ड के शीघ्र पुनर्गठन का आश्वासन

Medininagar (Palamu)  :  झारखंड माटीकला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार  के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड माटीकला बोर्ड को बहुत जल्द पुनर्गठित करने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें-HEC">https://lagatar.in/cm-hemant-said-on-hec-the-government-is-serious-for-the-glorious-establishment-will-try-to-revive-it-afresh/">HEC

पर बोले सीएम हेमंत, गौरवशाली प्रतिष्ठान के लिए सरकार गंभीर, नए सिरे से रिवाइवल का करेगी प्रयास ज्ञापन के माध्यम  से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया है कि गर्मी शुरू होते ही तापमान बढ़ रहा है.  गर्मी से निजात के साथ साथ कोरोना से हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए कम आय वाले लोगों में देसी फ्रिज (मिट्टी का घड़ा)  की जबर्दश्त मांग है. अगर झारखंड माटीकला बोर्ड का पुनर्गठन हो जाता है तो इससे कई तरह के लाभ होंगे. इसे भी पढ़ें-निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-excise-department-raids-at-mahua-chulai-site-two-in-custody/">निरसा:

महुआ चुलाई स्थल पर आबकारी विभाग का छापा, दो हिरासत में पहला यह कि पलायन रुकेगा तथा कुटीर उद्योग से रोजगार का सृजन होगा. ज्ञापन में कहा गया है कि समय के सदुपयोग से आपसी समन्वय स्थापित होगी, जिससे सरकार के प्रति पनपा नफरत भी दूर होगा. इतना ही नहीं आनेवाले पंचायत चुनाव पर इसका सकारात्मक असर भी पड़ेगा. इसलिए हम पूरे समाज की ओर से सरकार से आग्रह करते हैं कि  जितनी जल्द हो झारखंड माटीकला बोर्ड का पुनर्गठन कर कुम्हारों,माटी शिल्पकारों को एक तोहफ़ा देने की कृपा करें. इस कार्य के लिए पूरा कुम्हार  समाज सदैव कृतज्ञ बना रहेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp