Search

पलामू: बम ब्लास्ट में बच्चा हुआ जख्मी, पंचायत पर मामले को दबाने का आरोप

Palamu: जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र स्थित सेलारी पंचायत के सूखरो टोला में बम ब्लास्ट होने से एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना 2 दिन पूर्व 16 मार्च 2021 दिन मंगलवार की करीब 11:00 बजे की है. घटना के बाद आनन-फानन में कुछ लोगों ने मामले को दबाने का प्रयास किया. जिसमें घायल बच्चे अंगद कुमार विश्वकर्मा को तरहसी स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराने के बजाय निजी किलनिक किशुनपुर में इलाज कराया. बताया जाता है कि घटना के बाद पंचायत कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया. जब घटना की सूचना पत्रकारों को मिली तो पत्रकारों की टीम गांव पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात की. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-police-engaged-in-investigation-by-courier-companys-delivery-boy/39202/">जामताड़ा:

कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

ब्लास्ट का घटनाक्रम

ब्लास्ट में घायल बच्चे अंगद कुमार विश्वकर्मा के पिता राम जन्म विश्वकर्मा ने बताया कि, सेलारी गांव के सुखरो टोला निवासी विनोद भुइयां की 8 वर्षीय पुत्री प्रिया ने उक्त बम को बल्ब समझकर उनके पुत्र अंगद को दिया था. अंगद जैसे ही बैटरी की में उसे चार्ज के लिए लगाया वैसे ही उक्त बम ब्लास्ट हो गया. जिसे अंगद का हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को देने के बजाय पंचायत कर्मी मामले को दबाते हुए घायल बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल के पास रिपोर्ट भेज दिया. बच्चे का हाथ कट गया है. वह विकलांग बन गया है. घायल बच्चे अंगद के पिता ने बताया कि घटना के बाद वे थाने जा रहे थे, लेकिन पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पारा शिक्षक संजय कुमार आदि ने उन्हें रोक लिया. और उन्हें थाना जाने से मना किया. इस बाबत जब बच्ची प्रिया कुमारी से बात की गई तो प्रिया ने बताया कि संजय मेहता के निर्माणाधीन कुआं के पास से बल्ब समझकर उसे उठा कर घर ले आई थी. प्रिया ने उसे चार्ज करने के लिए अंगद को दिया था. उन्हें यह पता नहीं था कि यह बम है. ऐसे में सवाल उठता है कि, संजय महतो के निर्माणाधीन कुआं के पास बम कहां से आया ? क्या कुआं में पत्थर होने के कारण उसे विस्फोट करने के लिए बम लाया गया था ? यदि लाया गया तो किसके आदेश से और कहां से? इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-special-camp-organized-for-corona-vaccination-in-various-panchayats/39213/">रामगढ़:

विभिन्न पंचायतों में कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन

कुआं में पत्थर ब्लास्ट के लिए लाया गया था बम

बम ब्लास्ट में घायल हुए बच्चे अंगद के पिता ने तरहसी थाने में आवेदन देकर कहा है कि, सेलारी गांव स्थित सुखरो टोला निवासी सह पारा शिक्षक संजय महतो ने 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को कुआं में पत्थर विस्फोट के लिए बम लगाया था. लेकिन किसी कारणवश कुआं का पत्थर ब्लास्ट नहीं हो पाया. आशंका जताई जा रही है कि कुआं में पत्थर ब्लास्ट नहीं होने के बाद संजय महतो ने उस बम को खराब समझ कर कुएं के पास फेंक दिया होगा. उसके बाद खेलते हुए बच्चे वहां पहुंचे और उसे बल्ब समझकर उठाकर घर ले आए. सवाल उठता है कि मनरेगा का कुआं में किसके आदेश से बम ब्लास्ट किया जा रहा है ? बम कहां से लाया गया ? यह जांच का विषय है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-newborn-babys-body-found-in-patratu-police-station-area/39228/">रामगढ़:

पतरातू थाना क्षेत्र में मिला नवजात शिशु का शव

पंचायत ने दस हजार में मामला दबाया !

स्थानीय लोगों ने बताया कि, घटना के बाद पंचायत में एक बैठक की गई. जिसमें बच्ची के पिता विनोद भुइयां पर दस हजार रुपए अर्थ दंड लगाया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि विनोद भुइयां को किस जुर्म में 10 हजार जुर्माना लगाया गया. जो व्यक्ति बम कुएं के पास फेंका, उस पर पंचायत क्यों नहीं जुर्माना लगाया ? इससे साफ जाहिर होता है कि, पंचायत दलित परिवार को जुर्माना लगाकर मामले को दबाया. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-20-tons-of-illegal-coal-seized-from-palasthali-mine-field/39238/">जामताड़ा:

पलास्थली खदान क्षेत्र से 20 टन अवैध कोयला जब्त

मामले की चल रही है जांच : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी बाजुन हेंब्रम ने बताया कि, उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली थी. लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी. आज उन्हें लिखित आवेदन मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में अब तक जो मामले सामने आये हैं, उससे पता चला है कि, एक बच्ची संजय महतो के कुएं के पास से बल्ब समझकर उक्त बम उठाकर उसे चार्ज करने के लिए अंगद नामक बच्चे को दे दिया. जैसे ही अंगद कुमार उसे चार्ज करने के लिए लगाया, वैसे ही बम ब्लास्ट हो गया. पुलिस यह पता लगा रही है कि, कुएं के पास बम कैसे आया और कौन लाया ? पुलिस फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-rti-activist-rajesh-mishra-comes-out-of-jail/39246/">हजारीबाग:

आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा आये जेल से बाहर
https://youtu.be/PLAo7PjBVIA

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp