: नये वाहन मालिकों के प्रस्ताव का चालकों ने किया विरोध
पलामू : तुरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन, जरूरतमंदों में बांटी सामग्री
Hariharganj (Palamu) : थाना क्षेत्र के तुरी ग्राम स्थित उतक्रमित मध्य विध्यालय परिसर में शुक्रवार को सीआरपीएफ E134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देशन पर सहायक कमांडेंट चंदन कुमार के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.जिसके तहत जरूरतमंद दिव्यांग,वृद्ध, विधवा और गरीबों को कंबल,मच्छरदानी और रेडियो दिये गये. इस दौरान सहायक कमांडेंट ने कहा कि यह सीआरपीएफ और जनता के बीच के खाई को पाटने की कोशिश है. मिलकर हाथ बढ़ाएंगे के साथ मंत्र को लेकर आम जनता से जुड़ने का सीआरपीएफ की एक सार्थक पहल है. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-drivers-opposed-the-proposal-of-new-vehicle-owners/">निरसा
: नये वाहन मालिकों के प्रस्ताव का चालकों ने किया विरोध
: नये वाहन मालिकों के प्रस्ताव का चालकों ने किया विरोध

Leave a Comment