Search

पलामू : तुरी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन, जरूरतमंदों में बांटी सामग्री

Hariharganj (Palamu) : थाना क्षेत्र के तुरी ग्राम स्थित उतक्रमित मध्य विध्यालय परिसर में शुक्रवार को सीआरपीएफ E134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देशन पर सहायक कमांडेंट चंदन कुमार के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.जिसके तहत जरूरतमंद दिव्यांग,वृद्ध, विधवा और गरीबों को कंबल,मच्छरदानी और रेडियो दिये गये. इस दौरान सहायक कमांडेंट ने कहा कि यह सीआरपीएफ और जनता के बीच के खाई को पाटने की कोशिश है. मिलकर हाथ बढ़ाएंगे के साथ मंत्र को लेकर आम जनता से जुड़ने का सीआरपीएफ की एक सार्थक पहल है. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-drivers-opposed-the-proposal-of-new-vehicle-owners/">निरसा

: नये वाहन मालिकों के प्रस्ताव का चालकों ने किया विरोध

मौके पर ये थे उपस्थित

इसमें आमजनों की सहभागिता और उत्साह देखने लायक रहा. उन्होंने बताया कि जनकल्याण के कई कार्यक्रम सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. मौके पर सहायक कमांडेंट चंदन कुमार,निरीक्षक रामजी सिंह,उप निरीक्षक सत्योम त्यागी, रंजीत कुमार ,सीआरपीएफ के जवान गोमा राम,धीरज कुमार,ब्रमन कुमार के अलावा मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार,अरविन्द पासवान,समाजसेवी बुधन सिंह यादव, कृष्ण कुमार सिंह, महेन्द्र यादव,रामू यादव आनंद यदुवंशी सहित कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp