- सीएम के आदेश के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, पुलिस ने बच्चों को माता-पिता को सौंपा
Palamu : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया पंचायत के लोटवा गांव में गरीबी और पैसे के अभाव में दूधमुंहे बच्चे को बेचने के मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद पलामू डीसी ने मामले में कार्रवाई की. लेस्लीगंज थाना पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके माता पिता को सौंप दिया.
लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि इस मामले में बच्चे को खरीदने में मध्यस्थता करने वाले लेस्लीगंज के चटकपुर के रहने वाले प्रदीप पासवान से पूछताछ करने के बाद ही बच्चे के खरीदने के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले अपने मायके लोटवा गांव में रहने वाली अत्यंत गरीब पिंकी देवी व रामचंद्र राम ने सात दिन पहले जन्मे बच्चे को चटकपुर निवासी प्रदीप पासवान नामक व्यक्ति के रिश्तेदार जोगिंदर पासवान को बेच दिया था. जोगिंदर लातेहार के बहेराटांड़ का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार जोगिंदर पासवान निःसंतान है. आरोप है कि संतान की लालसा में उन्होंने 50 हजार देकर बच्चे को खरीदा था. उन्होंने नियमतः बच्चे को गोद नहीं लिया. पैसे के अभाव में बच्चे को बेचने वाले दंपति के पहले से तीन पुत्र और दो पुत्री समेत पांच बच्चे हैं. इन दोनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. वह लोटवा में ही सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर किसी प्रकार गुजारा करते हैं.
हैरत की बात है कि जहां सरकार और प्रशासन गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है वहीं पिंकी देवी के परिवार को राशन कार्ड, आधार कार्ड ,वोटर कार्ड व जॉब कार्ड आदि भी उपलब्ध नहीं है. राशन कार्ड व आधार कार्ड नहीं होने से उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले राशन तथा आवास योजना आदि का भी लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब आगे देखना होगा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें किस प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
Leave a Comment