चुनाव : सोशल मीडिया व व्यूज-लाइक के मामले में भाजपा पर कांग्रेस भारी
ट्रैक्टर के आने के रास्तों पर करवाये गये गड्ढे
alt="" width="600" height="400" /> अंचल अधिकारी ने सोन नदी के पास ट्रैक्टर के आने-जाने के रास्ते पर जेसीबी मशीन से 6 से 8 फीट गहरा गड्ढा खुदवा दिया है, जिससे बालू लेने आये ट्रैक्टर नदी के पास नहीं आ सकें. वहीं अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एसडीओ सर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते मंगलवार को हुसैनाबाद देवरी खुर्द सोनपुरवा सोन नदी घाट पर छापेमारी किया गया, मगर वहां एक भी ट्रैक्टर नहीं मिला और ना ही भंडारण ही मिला. वहीं दूसरी जगह हुसैनाबाद के बड़ेपुर में भंडारण की सूचना मिली और वहां बालू का अवैध भंडारण मिला. जिसे जेसीबी से सोन नदी में डाल कर जमीन में मिला दिया गया. ट्रैक्टर के आने जाने के रास्तों पर गड्ढे बनाये गए हैं. उन्होंने कहा कि बालू घाट पर अगर कोई गतिविधि होती है तो उसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्हें कहा गया है कि कोई भी ट्रैक्टर आये या गड्ढ़ों को भरने का प्रयास करे तो लोग तुरंत सूचना दे. आगे कहा कि अवैध बालू उठाव,भंडारण के खिलाफ खबर आने पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस मौके पर हुसैनाबाद अंचल के सीआई औसाफ अहमद खान, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -यौन">https://lagatar.in/sexual-harassment-case-court-sends-prajwal-revanna-to-seven-day-police-remand/">यौन
उत्पीड़न मामला : अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment