Search

पलामू :  हुसैनाबाद में शीतलहर जारी, प्रशासनिक स्तर पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं

Hussainabad (Palamu) :  हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र सोन व कोयल नदी के अलावा पहाड़ी से घिरे होने के कारण शीत लहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इस क्षेत्र में 5  डिग्री से भी कम तापमान होने के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. किंतु अबतक चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण गरीब- गुरबों की मुश्किलें बढ़ गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि हर वर्ष सरकार तथा स्थानीय प्रशासन की देखरेख में व्यस्त इलाकों में अलाव की व्यवस्था कराकर राहगीरों सहित रिक्शाचालक सहित गरीब लोगों को अलाव से राहत मिलती थी, किंतु इस वर्ष अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग ठंड से ठिठूर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-made-aware-of-school-children-in-child-rights-protection-awareness-campaign/">बोकारो

:  बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चों को किया जागरूक

समाजसेवी सह डीलर संघ के अध्यक्ष ने व्यवस्था करायी

इसे देखकर एक समाजसेवी सह डीलर संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने अलाव की व्यवस्था करायी है. जिससे हैदरनगर बभंडी मोड़ के समीप प्रतिदिन सुबह व शाम अलाव की व्यवस्था का लोग लाभ ले रहे हैं. इस संबंध में अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि हर वर्ष ठंड व शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से अलाव की व्यवस्था करने और कंबल वितरण का कार्य किया जाता है. जिससे हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के डीलरों का सहयोग भी प्राप्त होता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp