Latehar : पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने लातेहार जिले की सीमाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान जायजा लिया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का किस तरह अनुपालन हो रहा है. आयुक्त ने कहा कि गाइडलाइन को लेकर वृहत और योजनाबद्ध तरीके से काम करने होंगे. आयुक्त ने जिले में महुआडांड़ स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट चंपा का निरीक्षण किया और छत्तीसगढ़ सीमा का जायजा लेने भी पहुंचे. आयुक्त के साथ डीआईजी राजकुमार लकड़ा भी थे. दोनों ने करौंधा का भी जायजा लिया.
सघन जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश
आयुक्त ने झारखंड-छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमा पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस जवानों और स्थानीय प्रशासन को सख्ती बरतने, ई-पास की जांच करने, मास्क का सघन चेकिंग अभियान चलाने सहित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रावधानों को कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने चेकपोस्ट से आने वाले व्यक्तियों का कोविड जांच करने और पॉजिटिव पाये जाने पर आइसोलेशन में रखने का निदेश दिया.
आयुक्त ने की स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि स्थानीय प्रशासन को सहयोग करें. राज्य सरकार के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करने व साबुन-पानी से हाथों की सफाई करने और अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग प्रशासन को सहयोग करें, ताकि महामारी के प्रकोप से सभी को बचाया जा सके. आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. आयुक्त और डीआईजी ने मारोमार स्थित C-214 सीआरपीएफ बटालियन कैंप भी पहुंचे और जवानों से बातचीत कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए.
आयुक्त और डीआईजी के साथ मौजूद थे ये पदाधिकारी
निरीक्षण के दौरान आयुक्त व डीआईजी के साथ महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरिन, एसडीपीओ ऋषिभान सिंह, बरवाडीह एसडीपीओ दिलू लोहारा, महुआडांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, गारू के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधीकारी शंभू राम, थाना प्रभारी असीम रजक, गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, बारेसाढ़ थाना प्रभारी जावेद कासिम आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment