Palamu: प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया. दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आंकलन किया. पलामू प्रमंडल के लातेहार में आयुक्त ने 73 मनिका एवं 74 लातेहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. आयुक्त ने मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों की संरचना, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्रों पर सुलभ शौचालय, पेयजल, चिकित्सा किट आदि बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी-झामुमो ने दी प्रतिक्रिया, जानिये किसने क्या कहा
Leave a Reply