Search

पलामू : पंडवा में रामनवमी को लेकर कमिटी गठित

Rajiv Kumar Pandava (Palamu) : हनुमानगढ़ी पंडवा में मंगलवार को रामनवमी को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पंडवा पंचायत के मुखिया मेघनाथ मेहता ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड बासपा  उपाध्यक्ष राजन मेहता शामिल हुए. मौके पर राजन मेहता ने कहा कि रामनवमी हिंदुओं का  महत्वपूर्ण त्यौहार है. कहा गया कि पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से मन उत्साहित हो जाता है. इस मौके पर हनुमानगढ़ी में रामनवमी मनाने को कमेटी गठित की गयी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dr-subodh-singh-shivgeet-said-hindi-has-done-the-work-of-making-indian-nationalism-flourish-and-flower/">हजारीबाग

: डॉ. सुबोध सिंह ‘शिवगीत’ ने कहा- हिन्दी ने ही भारतीय राष्ट्रवाद को पल्लवित और पुष्पित करने का काम किया जिसमें अविनाश कुमार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रमाकांत मेहता, मुकेश मेहता, सत्येंद्र ठाकुर ,विकास मेहता को, सचिव हरिनंदन मेहता, अभय मेहता, मनदीप मेहता, पिंटू मेहता ,वीरेंद्र मेहता को, कोषाअध्यक्ष धर्मेंद्र मेहता को, महासचिव दिलीप कुमार मेहता को, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ठाकुर को तथा संरक्षण समिति में राजन मेहता ,मेघनाथ मेहता ,मनोज विश्वकर्मा, अनिल प्रसाद, चंदेश्वर महतो, राणा सिंह चौहान  व फहीम सिद्धकी को रखा गया है. इस मौके पर काशीनाथ मेहता, साहिल गुप्ता, ओम प्रकाश मेहता, बाल्मीकि शर्मा सहित दर्जनों उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp