Medininagar : पलामू जिला कांग्रेस सेवादल ने सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई. जिला कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उंटारी रोड प्रखंड के जोगा (जरही टोला) स्थित आजनवन खेल मैदान में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. समारोह में कांग्रेस नेता सह विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सुधीर चंद्रवंशी, सेवा दल के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद ने बारी-बारी से डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि इस दिन को ‘समानता दिवस’ व ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. डॉ अंबेडकर विश्व भर में मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और विद्वता के लिए जाने जाते हैं. कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर देश के महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे. मौके पर संजय राजन, टिकैत, लल्लू राम, बबन बैठा, रामप्रवेश सिंह, विवेक शुक्ला, अरुण साव, मुन्ना साव, सूरज कुमार, अनूप कुमार, पवनदेव कुमार, आयुष कुमार, शंभू पाल, नागेन्द्र चौधरी, सुरेश राम आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गुजरात की अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्कर नाव से भाग निकले