Search

पलामू : लोस चुनाव से पहले भाकपा माओवादी संगठन ने की पोस्टरबाजी

Palamu :  भाकपा माओवादी संगठन ने लंबे समय के बाद पलामू जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरेवा इलाके में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. यह पोस्टर पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र समेत सरकारी भवनों पर लगाये गये हैं. पोस्टरबाजी की सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टर को उखाड़कर जब्त कर लिया. नक्सलियों ने पोस्टर में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नीतियों का जिक्र किया है. साथ ही आरपीसी के गठन की भी बात कही है.

पलामू में 3 मई को वोटिंग

बता दें कि पलामू में चौथे चरण (13 मई) में लोकसभा चुनाव होने वाला है. यह पहला मौका है, जब चुनाव से पहले माओवादियों ने पोस्टर लगाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में माओवादियों ने पलामू के हरिहरगंज में बीजेपी के कार्यालय को उड़ाया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp