Search

पलामू : भाकपा माले ने कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा का मनाया शहादत दिवस

Patan, Palamu: भाकपा माले पाटन प्रखंड कमिटी के सचिव सह इंकलाबी नौजवान सभा पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहीद कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा का 24वां शहादत दिवस मनाया. पार्टी नेताओं ने मौके पर एक मिनट का मौन रखा और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर पवन विश्वकर्मा ने कहा कि शहीद कॉमरेड जगदेव प्रसाद शर्मा पलामू की धरती पर सामंती ताकतों के शोषण, दमन, अत्याचार के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए. शहीद दिवस मे शामिल सदस्यों ने शपथ लेते हुए कहा कि शर्मा जी की शहादत बेकार नहीं जाएगी. देश में पहली बार जुमलेबाज प्रधानमन्त्री बना है, जो देश के सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हवाले कर देश को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है. इसे भी पढ़ें-छात्र">https://lagatar.in/along-with-students-teachers-should-also-remain-disciplined-trupti-bharti/">छात्र

के साथ-साथ शिक्षक भी अनुशासन में रहें : तृप्ति भारती

संविधान पर हो रहे हमले : पवन विश्वकर्मा

पवन विश्वकर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल कर लोकतंत्र और संविधान पर हमले किए जा रहे हैं. अभी वक्त है बदलाव का. पलामू लोकसभा की जनता से हम अपील करते हैं कि देश के सभी शहीद क्रांतिकारी साथियों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए इस बार देश से भाजपा के जुमलेबाज धोखेबाज नाकारा तानाशाह प्रधानमन्त्री को उखाड़ फेंके. एक एक वोट इंडिया गठबंधन राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. शहाद्त दिवस पर प्रखंड कमिटी सदस्य भोला विश्वकर्मा, रामपति ब्यास, बलराम राम, अखिलेश यादव, मोहमद अंसारी, सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-fawad-hussain-said-rahul-sahib-has-the-qualities-of-socialists-like-nehru-bjp-attacked-congress/">पाकिस्तान

: फवाद हुसैन ने कहा, राहुल साहिब में नेहरू जैसे समाजवादियों के गुण…भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp