Search

पलामू : क्रशर माइंस के पोकलेन में आगजनी, फायरिंग कर भागे अपराधी

Palamu :   जिले के हुसैनाबाद के सोहया पहाड़ स्थित उदय माइंस स्टोन में शुक्रवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने खड़ी पोकलेन मशीन में आग लगा दी. इतना नहीं अपराधियों ने जाते-जाते तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 से 10:30 बजे दो से तीन की संख्या में पल्सर बाइक से अपराधी माइंस में पहुंचे और अपने साथ लाये ज्वलनशील पदार्थ से पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. रात्रि प्रहरी के चिल्लाने पर अपराधी 3-4 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. अपराधियों ने जिस पोकलेन में आग लगाई है, वह महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी की बतायी जा रही है. माइंस के मुंशी ने बताया कि चार से पांच दिन पूर्व दो अज्ञात लोगों ने पोकलेन की चाबी छीन ली थी और धमकी दी थी कि यहां काम नहीं होगा. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पोकलेन में आगजनी करने में उन्हीं लोगों का हाथ हो. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-12-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp