Palamu : जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित बाघामाड़ा में शुक्रवार रात करीब 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 55 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशील उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गये. इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. जल्द वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-tspc-warns-bidi-leaf-contractors-posters-pasted-in-pandu/">पलामू
: बीड़ी पत्ता ठेकेदारों को TSPC की चेतावनी, पांडू में चिपकाया पोस्टर घर के बाहर सो रही थी, तभी अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम विमला देवी के बेटे राकेश कुमार भुइयां ने बताया कि मां हर दिन की तरह घर के बाहर सो रही थी. तभी कुछ अपराधी गोली मारकर फरार हो गये. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. परिजनों के अनुसार, गोली उनके कान के पास लगकर दूसरी तरफ निकल गयी. जब हम गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि मां तड़प रही है. वहीं नदी की ओर दो लोगों को भागते देखा. राकेश ने बताया कि घर के अन्य सदस्य भाई मुकेश कुमार के ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. इसलिए घर सुनसान था और गांव में बारात आयी थी, जिसकी वजह से शोर शराबा हो रहा था. इसी का फायदा अपराधियों ने उठाया और इस वारदात को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें : LAGATAR">https://lagatar.in/ratu-zone-land-scam-ranchi-dc-orders-investigation-seeks-report-in-a-week/">LAGATAR
IMPACT : रातू अंचल जमीन घोटाला मामले में रांची DC ने दिये जांच के आदेश राकेश ने यह भी बताया कि जनीव को लेकर उनका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. लेकिन उनकी मां और घर के अन्य लोगों से किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इससे यह संकेत मिलता है कि हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है।

पलामू : छतरपुर में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
