Search

पलामू : नव वर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Medninagar (Palamu) : नव वर्ष 2022 का आगाज शनिवार को हो गया. लोग अपने- अपने ढंग से इसे यादगार बनाने में भी जुट गये हैं. इस बीच धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी सलामती के साथ भविष्य में तरक्की के लिए ईश्वर के दरबार में हाजिरी लगायी. अहले सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. लोग पूजा अर्चना में लीन दिखे. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा.

मंदिरों में नव वर्ष पर विशेष भजन- कीर्तन

शहर के रेडमी स्थित काली मंदिर, बाजार स्थित महावीर मंदिर, शिवाला घाट स्थित दुर्गा मंदिर एंव भट्ठी मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चला. मंदिर कमेटियों के द्वारा भी नववर्ष को लेकर मंदिर में पूजा पाठ की विशेष व्यवस्था की गई थी. मंदिरों में नव वर्ष पर विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु भी गोता लगा रहे थे. मंदिर कमेटियों ने श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में आने की हिदायत दी थी. जिसका पालन भी श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया.

ईश्वर का आशीर्वाद लेना जरूरी

मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु संजय कुमार ने बताया नव वर्ष के अवसर पर ईश्वर का आशीर्वाद लेना जरूरी है. साथ ही कोरोना से मुक्ति के लिए भी हम लोगों ने प्रार्थना किया है. जल्द से जल्द देश ही नहीं विश्व को इससे मुक्ति मिले. मंदिर में उपस्थित प्रभात कुमार ने बताया कि नव वर्ष का लोगों में उत्साह तो जरूर है, लेकिन कहीं ना कहीं करोना का भय भी लोगों में है. ऐसे में लोगों का भगवान के प्रति आस्था बढ़ा है. इसे भी पढ़ें – घटना">https://lagatar.in/conspiracy-to-carry-out-the-incident-revealed-five-plfi-naxali-arrested-many-weapons-recovered/">घटना

को अंजाम देने की साजिश का खुलासा, PLFI के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp