टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार
पलामू : सीआरपीएफ ने बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
Hariharganj (Palamu) : सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ई 134 बटालियन यूनिट के तत्वावधान में सोमवार को बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बंटी गयी. कमांडेंट सुदेश कुमार, मेदिनीनगर के दिशा निर्देशन पर प्रखंड के ढाब गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक सौ से अधिक बच्चों के बीच स्टडी सोलर लैंप, स्कूली बैग, बॉक्स, कॉपी, पेंसिल सहित अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया. मौके पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट कुमार अंशु माली ने कहा कि जो भी सामग्री दी गयी है, उसका प्रयोग पढ़ाई करने में करें और जो भी समस्या हो उसे बताएं उनका निदान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-पुलिस">https://lagatar.in/three-plfi-militants-planning-to-attack-police-team-arrested/">पुलिस
टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार
टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार

Leave a Comment